देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक के लिए अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी वर्षा के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन और सड़क मार्गों पर मलबा आने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे प्रमुख मार्ग बाधित हो गए हैं जिन्हें सरकार प्राथमिकता के आधार पर खोलने का प्रयास कर रही है।
