छत्तीसगढ़ में स्टाफ नर्स के 225 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर 3 सितंबर, 2025 तक आवेदन पूरा कर सकते हैं। आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता सहित डिटेल आगे हम आपको बता रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग में सरकारी भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, व्यावसायिक परीक्षा मंडल में स्टाफ नर्स पदों की भर्ती के लिए आवेदन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन पदों के लिए 13 अगस्त से आवेदन शुरू हो गया है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 सिंतबर 2025 निर्धारित की गई।
सभी संभाग मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी परीक्षा
वहीं आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 4 सितंबर से 6 सितंबर तक का समय मिलेगा। इसके अलावा 21 सितंबर 2025 को इस भर्ती के लिए संभावित परीक्षा की तारीख निर्धारित की गई है। 15 सितंबर तक प्रवेश पत्र जारी किया जा सकता है। परीक्षा केंद्रों की बात करें तो सभी संभाग मुख्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
