रायपुर में होगा वनडे और T20 मैच, BCCI ने जारी किया शेड्यूल




Cricket Match in Raipur : छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में T20 और वनडे इंटरनेशनल मैच का आयोजन होने वाला है। रायपुर में क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए बीसीसीआई ने वेन्यू फाइनल कर लिया है। बता दें कि इससे पहले रायपुर में एक वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा चुका है, जो न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच खेला गया था। हालांकि मैच लो स्कोरिंक रहा, जिसके चलते दर्शक मैच का भरपूर आनंद नहीं ले पाए थे।


मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की प्रतियोगिता होनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने वेन्यू फाइनल कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 मैच 23 जनवरी 2026 को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।


वहीं, इससे पहले वीर नारायण सिंह स्टेडियम में दक्षिण आफ्रीका और भारत के बीच तीन वनडे और दो टी20 मैचों की प्रतियोगिता होनी है। इस सीजरी का दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को खेला जाना है, जिसका आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में ही होना है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!