Jaat का ये एक्टर जब पैसों की तंगी से था परेशान, पिता ने प्रॉपर्टी बेचकर की थी मदद



नई दिल्ली: फादर्स डे के मौके पर आईएएनएस से बात करते हुए बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने बताया कि जब वह काफी बीमार थे और पैसों की तंगी से जूझ रहे थे, तो उस समय उनके पापा डॉ रणबीर हुड्डा ने भरपूर साथ दिया था. उनका हौसला बढ़ाया और उस कठिन दौर से बाहर निकलने में मदद की.


रणदीप हुड्डा ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में बताया, "एक समय ऐसा था जब मैं मेलबर्न में पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहा था. उसी समय मेरे मन में एक्टर बनने का ख्याल आया. मेरे पापा ने पहले ही कह दिया था- 'अगर तुम ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करके अपनी जिंदगी बिगाड़ रहे हो, तो बेहतर है कि वापस आ जाओ.'"


उन्होंने कहा, "यहीं से एक्टिंग करियर की बात शुरू हुई. शुरुआत में मेरे पापा ने मुझे एक्टिंग में जाने से बहुत रोका, जो आमतौर पर सभी के मां-बाप करते हैं, खासकर वो जो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं. लेकिन जब पापा ने देखा कि मेरे अंदर एक्टिंग के लिए कितना जुनून है, तो वह मेरे सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम बन गए. उन्होंने मुझे सलाह दी कि किसी पर निर्भर रहने के बजाय, खुद एक्टिंग की सही ट्रेनिंग लेकर स्किल्स सीखो."

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!