जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक युवती के साथ उसके ही कार्यस्थल पर कार्यरत जिम संचालक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने युवती को रिसॉर्ट में बुलाकर जबरन दुष्कर्म किया।
मिली जानकारी के अनुसार रांझी क्षेत्र का रहने वाला उदय सिंह रघुवंशी नामक युवक रांझी में एक जिम संचालित करता है। उसी जिम में पीड़ित युवती भी नौकरी करती थी। 8 जून को आरोपी उदय सिंह ने युवती को काम के सिलसिले में पनागर थाना क्षेत्र के समीप स्थित लक्ष्मी रिसॉर्ट बुलाया। वहां रिसॉर्ट के एक कमरे में ले जाकर उसने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
घटना के बाद आरोपी ने युवती को किसी से भी इस बारे में कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। युवती ने साहस जुटाकर पनागर थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी उदय सिंह रघुवंशी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
