गुजरात:अहमदाबाद विमान हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 275 पहुंच चुका है। अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन ने शव रखने के लिए 170 ताबूत का ऑर्डर दिया है। इसके अलावा 248 शवों के DNA सैंपल्स के क्रॉस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है जबकि इनमें से 11 मृतकों की पहचान कर ली गई है।
