जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो नाबालिग बच्चियों को बरामद कर परिजनों को सौंपा है। कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक मामले में नाबालिग के साथ आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जगतपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल जशपुर पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बच्चियों एवं गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद कर परिजनों को सौंपने का कार्य कर रही है। बगीचा थाना क्षेत्र के एक मामले में 16 वर्षीय नाबालिग बिना बताए घर से कहीं चली गई थी जिसे पुलिस ने अंबिकापुर से खोज निकाला। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह काम की तलाश में घर से गई थी जिसके बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया। वहीं कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक गुम नाबालिग के मामले में 17 वर्षीय नाबालिग 28 अगस्त की शाम गणेश पूजा में जाने के नाम पर घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी।
