झांसी जिले के टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर उसके शव के टुकड़े करके अलग-अलग जगह फेंकने के मामले में पुलिस ने एक पूर्व ग्राम प्रधान और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति ने बताया कि 13 अगस्त को टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित किशोरपुरा गांव के एक खेत में स्थित कुएं से महिला के कुछ अंग दो बोरियो में बरामद किए गए थे। उन्होंने बताया कि उसका सिर और पैर गायब थे।
उन्होंने बताया कि इस वारदात के संबंध में खोजबीन के लिए पुलिस की आठ टीम गठित की गई थीं। इसके अलावा 10 अलग-अलग टीम को आसपास के गांवों में तहकीकात के लिए भेजा गया था और जांच के दौरान पता चला कि इसी इलाके के महेवा गांव की रहने वाली एक महिला रचना यादव कुछ दिन से लापता है।
मूर्ति ने बताया कि जांच में यह भी मालूम हुआ कि, महेवा निवासी पूर्व प्रधान संजय पटेल का रचना से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग था और वह पिछले कुछ समय से पटेल पर शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी लेकिन पटेल उससे शादी करना नहीं चाहता था इसीलिए उसने अपने भतीजे संदीप और एक अन्य सहयोगी प्रदीप अहिरवार के साथ मिलकर महिला की हत्या करने का षड्यंत्र रचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संजय पटेल और संदीप को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गयी।
अधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नौ-10 अगस्त की रात उन्होंने रचना को घूमने जाने के बहाने कार में बैठाया एवं गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर फरसे से उसके शरीर के टुकड़े किए।
