OnePlus Pad Lite Launched: OnePlus ने भारत में अपना सबसे किफायती टैबलेट लॉन्च कर दिया है, इसे OnePlus Pad Lite नाम दिया गया है। यह टैबलेट शानदार 9340mAh की बैटरी, बड़ा 11 इंच का डिस्प्ले और आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। खास बात यह है कि यह टैबलेट हाल ही में लॉन्च हुए Oppo Pad SE का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। यह नया डिवाइस विशेष रूप सेर Redmi Pad 2 को कड़ी टक्कर देने के लिए बाजार में उतारा गया है।
वेरिएंट्स और कीमत
OnePlus Pad Lite को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में मार्केट में उतारा है। जिसमें 6GB RAM + 128GB वाला वेरिएंट only Wi-Fi सपोर्ट के साथ आता है और 8GB RAM + 128GB वेरिएंट वाला Wi-Fi + LTE सपोर्ट के साथ मिलता है। वहीं, इस टैबलेट की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसमें लॉन्च ऑफर के तहत इस पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 1,000 रुपये का स्पेशल लॉन्च डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 12,999 रुपये हो जाती है।
कब से उपलब्ध रहेगा?
OnePlus Pad Lite का यह टैबलेट 1 अगस्त से दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। ग्राहक इसे Amazon और OnePlus के ऑफिशियल स्टोर से खरीद सकेंगे। यह फिलहाल सिर्फ एक ही कलर Aero Blue में लॉन्च किया गया है।
