BSF Constable Bharti 2025 : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF में जाकर मां भारतीय सेवा करने को इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार और बढ़िया मौका है। दरअसल, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने इन दिनों कॉस्टेंबल पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वो इस भर्ती के लिए 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जारी किया गया है।
BSF Constable Bharti News: जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक कांस्टेबल ट्रेड्समैन की 3588 वैकेंसी और कांस्टेबल जीडी की 241 वैकेंसी है। कांस्टेबल जीडी की भर्ती स्पोर्ट्समैन कोटा से होगी। कांस्टेबल ट्रेड्समैन रिक्तियों में पुरुषों के 3406 जबकि महिलाओं के 182 पद होंगे। ये भर्तियां कुक, वाटर कैरियर, वाल्डर, कारपेंटर, प्लबंर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन पंप ऑपरेटर, कोबलर, टेलर, वाशरमैन, बार्बर, स्वीपर जैसे ट्रेड में होगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। वहीं आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी कैटेगरी के तीन साल और एससी व एसटी श्रेणी के आवेदकों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
BSF Constable Bharti News: ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
- बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें।
- डिटेल दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन कर प्रोफाइल बनाएं।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करें और सबमिट करें।
