मुंबई: बुलेट के शौक़ीन जो इस ब्रांड की बाइक खरीदने की योजना बना रहे है, यूँही रॉयल एनफील्ड कंपनी ने झटका दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। मशहूर ऑटो वेबसाइट ‘कार एन्ड बाइक्स’ के मुताबिक देश में ब्रांड के सबसे सफल मॉडलों में से एक, मोटरसाइकिल का नया वैरिएंट सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। कंपनी के लॉन्चिंग के बाद अब इस बाइक के कीमत में 2000 रुपये तक की बढोतरी कर दी है। मोटरसाइकिल का एकमात्र वैरिएंट जो इस बढ़ी कीमतों से प्रभावित नहीं हुआ है, वह हाल ही में लॉन्च किया गया बटालियन ब्लैक वैरिएंट है, जिसकी कीमत लगभग रु.1.75 लाख (एक्स-शोरूम) है।
