छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच में एक और बड़ा मोड़ सामने आया है. आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने इस घोटाले में राज्य के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की भूमिका को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 30 जून को रायपुर स्थित विशेष न्यायालय में चौथा पूरक चालान पेश किया गया, जिसकी फाइल लगभग 1200 पन्नों की है. इसमें 1100 पन्नों का पूरक चालान और 66 पेज की समरी शामिल है. इस दस्तावेज में कवासी लखमा पर घोटाले से मिली अवैध कमाई को अपने पद का दुरुपयोग कर निजी निवेश में लगाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बुरी तरह फंसे पूर्व मंत्री कवासी लखमा | Chhattisgarh Liquor Scam
जून 30, 2025
Tags
