काजोल (Kajol) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड की बेहतरीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है और माई नेम इज खान जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री के जरिए फैंस के दिलों पर राज करते हैं. हालांकि दोनों की बातचीत की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही. अब काजोल शाहरुख खान की अच्छी दोस्त हैं, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि 1993 की फिल्म बाज़ीगर के सेट पर पहली मुलाकात के बाद उन्हें शाहरुख 'असभ्य' और 'मतलबी' लगे थे.
काजोल ने रेडियो नशा ऑफिशियल से बातचीत की और बाज़ीगर की शूटिंग को याद किया, जब वह सिर्फ़ 17 साल की थीं. उन्होंने बताया कि वे साल के पहले दिन शूटिंग कर रहे थे और उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि उन्हें नए साल की पार्टियों में जाने की आदत नहीं थी. हालांकि, सेट पर मौजूद बाकी सभी लोग हैंगओवर में थे और बिना सोए सेट पर आ गए क्योंकि शाहरुख को उस दिन शूटिंग करना पसंद था. उनका मानना था कि साल के पहले दिन काम करने का मतलब है कि कोई साल के बाकी दिनों में हर दिन काम कर सकता है.
उन्होंने कहा , "मैं कैमरामैन, अपने मेकअप मैन और हेयरड्रेसर से बात कर रही थी. मैं बकबक कर रही थी. मेरी आवाज़ माइक के बिना कहां कहां पहुंच जाती है. एक समय के बाद, मैंने कहा, 'रवि दादा, ये क्या खड़ूस एक्टर है आप का'. बेचारा शाहरुख चश्मा पहनकर अपनी लाइनें पढ़ रहा था."
