बिहार में मानूसन की एंट्री के बाद लोगों से गर्मी से राहत मिली है. लेकिन प्रदेश का सियासी पारा दिन-ब-दिन ऊपर ही चढ़ते जा रहा है. वजह है बिहार में अगले कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होना है. राज्य के साथ-साथ केंद्र के नेता भी चुनाव के मोड में आ चुके हैं.
बंद कमरे में मीटिंग से सियासी दांव और टिकटों का बंटवारा सेट किया जा रहा है तो दूसरी ओर मीडिया और लोगों के सामने आकर पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर आरोपों की बारिश कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार और एनडीए नेताओं की रैलियों पर करारा हमला बोला है.
भाजपा-जदयू की चुनावी रणनीती और एनडीए में टिकट बंटवारे पर तेजस्वी ने कहा कि जदयू का टिकट भी अमित शाह बाटेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि संजय झा भाजपा के आदमी है. यह सिर्फ नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रहे हैं, चुनाव के बाद सब जान रहा है नीतीश जी का क्या होगा? तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश जी की उम्र हो चुकी है. अब बिहार उनसे संभल नहीं रहा है.
