छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि महिला नक्सली पर आठ लाख रुपये का इनाम था।
कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के आमाटोला और कलपर गांव के मध्य जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) कैडर शांति उर्फ देवे को मार गिराया।
