छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होते जा रही है। अलग-अलग जिलों में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। आए दिन हो रहे सड़क हादसों के चलते लोगों के मन में डर बढ़ते जा रहा है और लोग घर से निकलने में भी सोच रहे हैं। इसी बीच न्यायधानी बिलासपुर से एक सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
