बिना छुए कपड़े की क्वालिटी कैसे चेक करें?

 



हम जब कोई कपड़ा खरीदते है, तो हाथ से पकड़कर चेक करते हैं. इसके बाद कपड़े खरीदते समय अक्सर उसकी क्वालिटी को लेकर चिंता बनी रहती है. इसके अलावा आजकल ऑनलाइन कपड़े खरीदने का चलन अधिक बढ़ गया है, लेकिन उसमें भी क्वालिटी की समस्या रहती है, क्योंकि फोटो में दिखने वाला कपड़ा हमेशा अच्छा नहीं होता और फिर उन्हें वापस करने के लिए कई तरह का झमेला रहता है. ऐसे में कपड़े को बिना छुए उसकी क्वालिटी का पता लगाना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम पर शिवम मलिक नाम के पेज पर शिवम मलिक ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि बिना छुए कपड़े की क्वालिटी को कैसे पता कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- असली शिलाजीत की पहचान क्या है? इन 3 तरीकों से घर पर ही लगाएं पता, एक्सपर्ट से जानिए शिलाजीत से शरीर के कौन से अंग को मिलेगा फायदा

दरअसल, शिवम मलिक ने अपनी वीडियो में बताया कि कपड़े के अंदर लगे टैग से इसकी क्वालिटी का पता लगाया जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं कपड़े के अंदर लगे टैग से आप उसकी क्वालिटी के बारे में कैसे प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस इन 3 बातों का ध्यान रखना है.

कपड़े के अंदर लगा ब्लैक एंड गोल्ड टैग

जब आप बाजार में किसी कपड़े को खरीदने जाते हैं तो कपड़े के ऊपर ब्लैक कलर का लेबल लगा हुआ देखा होगा. अगर, कपड़े पर ब्लैक कलर का लेवल लगा है और गोल्डन कलर से लिखा है तो इसका मतलब कपड़ा बहुत अच्छी क्वालिटी है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!